विद्युत चिंगारी से लगी आग से किसान का घर खाक

0
147

अवधनामा संवाददाता

फतेहगंज (बदौसा)। विद्युत विभाग के खंभे से गिरी हुई चिंगारी की वजह से फतेहगंज के यादव पुरवा निवासी शीतल यादव कि उम्र 75 वर्ष का है पुत्र नहीं है असहाय के मकान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया। फतेहगंज के यादव पुरवा निवासी किसान शीतल यादव के मकान में विद्युत चिंगारी की वजह से आग लग गई खंभे के आसपास मवेशियों के लिए रखा हुआ सूखे चारे की वजह से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान का पूरा घर जलकर खाक हो गया जिसमें रखा हुआ किसान का अनाज गृहस्ती के कपड़े एवं अन्य सामान आदि जलकर नष्ट हो गए। आग की खबर पता चलते ही पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया जिससे दूसरे मकान जलने से बच गए। नरैनी ब्लाक प्रमुख मनफूल पटेल ने पीड़ित व्यक्ति को 5000 का सहयोग राशि दिया और जो भी सहयोग की जरूरत हो मुझे संपर्क कर लेना पूरा सहयोग किया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here