अवधनामा संवाददाता
गोसाईगंज- अयोध्या। क्षेत्र में हुई बारिश से किसानो के चेहरे खिल गये है,खेती किसानी में तेजी आ गई है।किसान धान की फसल बैठाने की तैयारी में लग गये हैं तो वही क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। बिजली पिछले कई घंटे से नहीं आई है जबकि महबूबगंज बाजार में चौराहे पर गोसाईगंज रोड पर जलनिकासी हेतु नालियो का निर्माण न होने जलभराव हो गया है,जिससे राहगीरों और यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि यह पौराणिक स्थल श्रृंगीऋषि आश्रम को जाने वाला 84 कोसी परिक्रमा का प्रमुख मार्ग भी है। धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से इस मार्ग का महत्व काफी अधिक है, परंतु जलभराव के चलते बरसात में हर वर्ष राहगीरों और यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। मया टांडा मार्ग ऊंचा होने के कारण बरसात का पानी नीचे गोसाईगंज व शेरवाघाट सड़क पर एकत्र हो जाता है। महबूबगंज के व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष उदय भान गुप्ता ,डा डीपी सिंह,शिवकुमार सैनी आदि ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों से बाजार में नाली निर्माण की मांग की है।