यूरिया खाद के लिए किसान हुए आक्रोशितः राठ में जमकर किया हंगामा, पुलिस ने शांत कराया

0
74
राठ,हमीरपुर। राठ कस्बे के रामलीला मैदान के पास स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति में आज यूरिया खाद प्राप्त करने के लिए किसानों ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में किसान यूरिया खाद के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन खाद की किल्लत के चलते उन्हें निराशा हाथ लगी, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर सड़क पर जाम लगा दिया।
किसानों का कहना था कि बबलू की बुवाई के बाद यूरिया खाद की उन्हें अत्यधिक आवश्यकता थी, लेकिन यहां पर खाद नहीं मिल रही थी। इस पर किसान आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक और नायब तहसीलदार वीरपाल सिंह के अलावा कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसानों से बातचीत कर स्थिति को संभाला।
नायब तहसीलदार और सीओ राठ ने किसानों को समझाया और यूरिया खाद का वितरण शुरू किया। इस मौके पर किसानों ने प्रशासन से खाद की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि आने वाले समय में ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। इस दौरान सड़क पर जाम के कारण यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन प्रशासन की पहल से स्थिति शांत हुई और किसानों को खाद मिल सका।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here