Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeगाजीपुर बोर्डर पर कूच करेंगे जनपद से किसान: चौ.विनय

गाजीपुर बोर्डर पर कूच करेंगे जनपद से किसान: चौ.विनय

Farmers from district will travel on Ghazipur border: Ch. Vinay

अवधनामा संवाददाता 

सहारनपुर(Saharanpur)। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष चौ.विनय कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिससे किसान अपने आपको पूरी तरह आहत महसूस कर रहा है।

चौ. विनय कुमार आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों की आयोजित पंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर हाहाकार मचा हुआ है। किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है और गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। उन गांवों में गन्ना किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान ऑनलाइन कार्य नहीं कर सकता। जिस कारण उसे गन्ना विभाग मंे पिछले एक साल से चालू हुयी व्यवस्था में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चौ.चरण सिंह ने बताया कि किसान आंदोलन गाजीपुर बोर्डर पर पिछले 8 माह से संचालित है और किसान संगठन मजबूती के साथ किसान हितों की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे है और शीघ्र ही जनपद से किसान गाजीपुर बोर्डर के लिए कूच करेंगे। जिसके लिए किसान किसी भी अवरोध को बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान किसानों ने पंचायत उपरांत जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान अतिशीघ्र कराया जाये, किसान सहकारी समितियों द्वारा किसानों को उधार, खाद दिलाया जाये और जनपद में नलकूप के विद्युत कनेक्शन किसानों को प्राथमिकता के आधार पर मिले। इसके अलावा जनपद के स्थानीय बैंकों द्वारा किसानों के क्रेडिट कार्ड में दिक्कतें आ रही है। इस व्यवस्था को सुचारू बनाया जाये। इस दौरा जयपाल सिंह, राजपाल सिंह, चौ.अशोक कुमार, संजय चौधरी, मा.रघुवीर सिंह, जिलें सिंह, नरेश, तबस्सुम, किशोर चंद शर्मा, इमरान, निर्भय फौजी, कमलेश, अमित मुखिया, जितेन्द्र, प्रवीन कुमार, नीटू, नाथीराम, प्रदीप पंवार, पुनित, सुरेश, भूपेन्द्र त्यागी, मनोज, सोनू, केहर सिंह, नीटू प्रधान समेत आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular