आंधी के चलते खेतों में उड़ कर बिखर गई गेहूं की फसल
महोबा । जिले में रविवार को सुबह तेज हवाओं और बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ गई, ख्ेातों में पड़ी गेहूं और जबा की फसल उड़ कर पूरे खेतों में फैल जाने से किसानों को फसल एकत्र करने में भारी दिक्क्त का सामना करिना पड़ा वहीं तेज बारिश के चलते खेतों में रखी कटी कटाई फसल भीग जाने से अब थे्रसर से कतराई होना मुश्किल हों गया है। अब किसानों को थ्रेसिंग कराने के लिए फसल को सुखना पड़ेगा।
गौरतलब है कि किसानों की चना, मटर और लाही की फसल कट कर घर आ चुकी है। आज कल ख्ेातों में गेहूं की फसल की कटाई चल रही है। वहीं तमाम किसानों ने फसल काटने के बाद खेतों में सूखने के लिए रख दी थी, वहीं कुछ किसान थे्रसर मशीन के इंतजार में थ्रेसर मशीन का इंतजार कर रहे थे। रविवार की सुबह पांच बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिशउ शुरू हो गई, करीब 40 मिनट तक हुई तेज बारिश से किसानों की थ्रेसिंग के लिए रखी फसल गीली हो गई। इससे किसानो में खासी मायूसी दिखाई दे रही है।
मालूम हो कि मौसम को देखते हुए किसान दिन रात फसल की कटाई औरी थ्रेसिंग कराने में जुटा हुआ है, लेकिन एक साथ कई कई खेतों की कटाई चलने के कारण थे्रसर मशीनों की शाॅर्टेज पड़ गई, जिससे किसानों की समय से गेहूं की फसल की थ्रेसिंग नही हो पा रही है। इसी बीच रविवार को तेज हवाएं चलने और तेज बारिश होने के कारण गेहूं की फसल भीग गई, जिससे अब किसानों को पहले जैसी फसल की कीमत नही मिलेगी।
Also read