किसान दिवस में कृषकों ने अधिकारियों के समक्ष गिनाई दर्जनों समस्याएं

0
115

 

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस आयोजित किया गया था। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा ने की। उक्त बैठक में किसानों ने पूर्ववर्ती समस्याओं और नई समस्याओं पर चर्चा की गई।

बैठक में किसानों द्वारा नीलगाय, आवारा पशुओं की समस्या, ड्रेन की सफाई, पानी टंकी, यूरिया की बिक्री, बाढ़ प्रभावित किसान, पीएम किसान निधि, खाद आवंटन की समस्या, नलकूप, किसान क्रेडिट कार्ड, समस्याएं गिनाई गई। अपर जिलाधिकारी ने समस्याओं के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस क्रम में नीलगाय की समस्या  और आवारा पशुओं की समस्या हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा सहभागिता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत आवारा गोवंश (बछड़ा) को पालने पर सरकार द्वारा प्रतिदिन ₹30 के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। आवारा पशुओं को गोशाला पहुंचाने हेतु मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया। पीएम किसान निधि से उत्पन्न समस्याओं को निस्तारित करने हेतु अपर जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया तथा किसानों से अपील की गई कि वे अपना खाता आधार से फिड कराएं। किसान क्रेडिट कार्ड के नवीनीकरण कराने हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधक आर एस त्यागी ने उपस्थित कृषकों से अपील किया।
इस अवसर पर उप निदेशक आशीष कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विकास साठे, व अन्य संबंधित अधिकारी गण व किसान प्रतिनिधि तथा किसान उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here