मेड़ पर सागौन लगाकर किसान हो सकते मालामाल 

0
33

Farmers can become rich by planting teak on the bund

अवधनामा संवाददाता

मिल्कीपुर -अयोध्या (Milkipur – Ayodhya) ।मेड़ पर सागौन लगाकर किसान हो सकते मालामाल किसान भाईयों को अपनी आय दोगुनी करनी है तो उनके लिए एक अच्छी खबर है। किसान भाई अपने खेतों में अन्न उपजाने के साथ-साथ खेतों की मेड़ पर सागौन का पेड़ लगाकर अपनी आय को बढ़ा सकते हैं। इस पौधे का प्रयोग फर्नीचर उद्योग, दवाईयां व घरेलू उपयोग के लिए किया जाता है। सागौन का पौधा आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ. विश्वविद्यालय में नौ रुपये प्रति पौधा की दर पर उपलब्ध है।    किसान अगर सागौन की खेती को आधुनिक तरीके से करें तो इससे लंबे समय तक अतिरिक्त कमाई हो सकती है। इसकी पत्तियों से लाल रंग निकाला जाता है जिसका उपयोग हर्बल लिपिष्टक बनाने में किया जाता है। यही नहीं इसका उपयोग दवाईयां, टैनिन, बंदूक आदि को बनाने में भी किया जाता है।कैसे तैयार होती है नर्सरीः सागौन के अच्छे पेड़ों से बीजों को दिसंबर-जनवरी के महीने में एकत्र कर लें। गड्ढे में गोबर की खाद मिलाकर पानी भरकर बंद करके लगभग तीन महीने के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके बाद बीजों को मार्च माह में नर्सरी में बोया जाता है। 20 दिनों के बाद बीजों से अंकुरण शुरू होने लगता है। पौधों को थैली में रखकर गोबर की खाद, मिट्टी व रेत भरकर लगाया जाता है। जुलाई माह में पौधे खेतों में लगाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
कैसे लगाएं सागौन के पौधेः सागौन के पौधों को लगाने के लिए उसकी ऊंचाई लगभग एक से दो फिट की होनी चाहिए। इसको लगाने के लिए खेत की मेड़ों पर ड्रिल मशीन से गड्ढे खुदवाकर मई या जून माह में गोबर की खाद को मिलाकर गड्ढे को ढक देते हैं। बरसात के दिनों में सागौन के पौधों को खेत की मेड़ों पर लगाया जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि एक हेक्टेयर जमीन पर लगभग दो सौ पौधे लगाए जा सकते हैं। सागौन के पौधों के फायदेः मेड़ों पर सागौन के पौधे लगाने से उसकी ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है। खेत में बोई हुई फसल को पानी देने से पौधों की भी सिंचाई का काम हो जाता है। धान गेहूं सरसो व अन्य फसलों के साथ मेड़ों पर सागौन के पौधों को लगा सकते हैं साथ ही 15 से 20 वर्षों बाद इससे अतिरिक्त आय की प्राप्ति होती है। वर्तमान समय में बाजारों में सागौन की लकड़ी लगभग दो हजार रुपये प्रति घन मीटर के दाम पर मिलती है।
आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं पलक सिंह
अयोध्या। सीबीएससी की इंटर परीक्षा में उदया पब्लिक स्कूल से 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इस होनहार छात्रा ने अपने घर वालों तथा जिले का नाम रोशन किया है जो पायनियर अखबार के संवाददाता और उपजा के नगर महामंत्री योगेश सिंह की पुत्री हैं ।गौरतलब है कि पलक सिंह ने सीबीएसई की हाई स्कूल बोर्ड में भी 98  प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित कर चुकी हैं ।इनका कहना है कि समाज के गरीब तबकों तक पहुंच कर उन्हें न्याय दिलाना हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य है जिसे  आईएएस बनकर पूरा करूंगी कोरोना के दौरान इंटर की परीक्षा ना हो पाने का भी मलाल है। उनका मानना है कि अगर मेरी परीक्षा हुई होती तो परीक्षा में मेरा अंक और होता इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा उदया पब्लिक स्कूल की निदेशक अपूर्व त्रिपाठी व प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह को दिया है इनकी इस उपलब्धि पर उपजा संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता  इस होनहार छात्रा और उनके माता-पिता को भविष्य की बधाई दिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here