Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaग्राम पंचायत मुरवल की अस्थाई गौशाला से गौवंश छूटने से किसान हुआ...

ग्राम पंचायत मुरवल की अस्थाई गौशाला से गौवंश छूटने से किसान हुआ परेशान

अवधनामा संवाददाता

गत दस तारीख से अन्ना जानवर लगातार चट कर रहे किसानों की गेहूं चना की शेष फसल

मुरवल/बांदा। जनपद के बबेरू विकासखण्ड स्थित ग्राम पंचायत मुरवल में बनी अस्थाई गौशाला से गत दस तारीख को छोड़े जानवर किसानों की लगभग तीस प्रतिशत गेहूं व दस प्रतिशत चने की शेष बची फसल को लगातार चट कर रहे है जिस कारण से एक तो पहले से ही आए दिन बदलते मौसम की आहट से परेशान तो वही अब अस्थाई गौशाला से छोड़े गए जानवरों की फसल चट करने की चिंता के साथ ही दोहरी मार से किसान अब कराह रहा है जिसकी पीड़ा अभी तक जिम्मेदारों के कान तक नहीं पहुंची।
ग्रामीणों ने बताया कि इसी महीने की दस तारीख तक सभी जानवर मुरवल चौकी के पास बनी अस्थाई गौशाला में बंद थे लेकिन अचानक दस तारीख की शाम को ही अस्थाई गौशाला से सभी जानवर छोड़ दिए गए। अचानक से सभी गौवंश छूट जाने के चलते किसानों का बहुत नुकसान हो गया। किसान रामनरेश ने बताया कि उसकी चने की चार बीघे की फसल कट कर खेतो में सूखने के लिए पड़ी थी, शाम को अचानक जैसे ही जानवर छूटा तो भूखा गौवंश सीधे उसके खेत में पड़ी पूरी चने की फसल को चट कर गया इतना ही नहीं न जाने ऐसे कितने सैकड़ों किसान है जिनकी फसल प्रतिदिन गौशाला से निकाले गए गौवंश फसल को साफ कर रहे है और जिम्मेदार कूलर/एसी की हवा में मस्त होकर चैन की सांस लेते हुए मस्त होकर सो रहे है तथा अन्नदाता आसमान से आग उगलने वाली इस तपती धूप में अपनी फसल की रक्षा कैसे कर रहा है यह तो उसके दिल से ही पूछा जा सकता है हालांकि जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से दूरभाष के जरिए जानकारी लेनी चाही तो उनका नंबर कवरेज एरिया के बाहर आया तो वही सचिव अरविंद कुमार गोल मटोल जवाब देते नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular