अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। भाकियू (अरा.)ने जिले के किसानों की समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में अनशन कर जिलाधिकारी से सम्बोधित 8 सूत्री मांगो का ज्ञापन अतिरिक्त अधिकारी को सौपा है।
भारतीय किसान यूनियन अरा. के जिलाध्यक्ष शिवपूजन निषाद की अगुवाई में दिए ज्ञापन में कहा कि जिले में स्थित नदियों से खनन माफियाओं द्वारा पोकलेण्ड मशीनों से जलधारा को प्रभावित कर मोरम की निकासी की जा रही है जिससे जलस्तर दिन प्रतिदिन घटता चला जा रहा है। अति शीघ्र मोरम खदानो में पोकलेण्ड मशीनों को वर्जित किया जाए। बिजली की अघोषित कटौती को बंद किया जाए जिससे किसानों को पलेवा में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। कहा कि सुमेरपुर, मुंडेरा, टोलामाफ भैंसमरी,टिकरी बुजुर्ग होते हुए बाँदा चित्रकूट के लिए पूर्व में बस संचालित की गई थी। किन्तु कुछ प्रभाव शाली लोगों के चलते बस सेवा को बंद कर दिया था।इस मार्ग पर बस सेवा संचालित की जाने सहित 8 सूत्री मांग की है। इस मौके पर सूखा सिंह, राजपूत, रसीद, रामस्वरूप तिवारी, रामकिशुन सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।