अवधनामा संवाददाता
बेलहरा बाराबंकी। आवारा सांडों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग इन सांडो के हमलों का शिकार हो रहे हैं। बुधवार को खेत की रखवाली करने गए एक किसान पर आवारा सांड ने किया हमला बोल दिया। जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की बेलहरा चौकी अंतर्गत ग्राम चिरैया पुरवा निवासी 50 सुरेश पुत्र राजाराम बुधवार की दोपहर अपने खेत में लगी धान की फसल की रखवाली कर करने गए थे। इसी बीच आवारा सांडो का एक झुंड उनके खेत में दाखिल हो गया और फसल को चरना शुरू कर दिया। यह देख सुरेश उन्हे खदेड़ने के लिए दौडे। इसी बीच एक सांड ने उन पर हमला बोल दिया। सांड के हमले से सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गये और उनके बाएं पैर में गंभी चोट आई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और सुरेश को आनन-फानन में इलाज हेतु एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। आवारा मवेशियों के आतंक से किसानों में भय का माहौल बना हुआ है। आवारा मवेशियों के पकड़े न जाने से किसानों में आक्रोश व्याप्त है।