एच-टी लाईन गिरनें से किसान की झुलस कर मौत

0
111

 

 

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हाईटेनशन के नीचे नही लगाई गयी थी गार्डिंग

बिजली विभाग की लापरवाही से गई किसान जान।

हमीरपुर : यदि बिजली विभाग की लापरवाहीयों की सूची बनाई जाए तो पूरी एक किताब बन जाएगी। इस विभाग को न तो किसी के जान की परवाह रहती है और न माल की। जनपद में सैंकड़ों खम्भे जर्रे हालत में खड़े हादसों को दैवत दे रहें लेकिन विभाग को इस तनक चिंता नही है जब कोई। आदसा होजात है तब बिजली विभाग  नींद से जागता है। बिना गार्डिंग के खड़े खम्भे नें आखिर लेली गरीब किसान की जान। अब मृतक का परिवार मवाजे के लिए  सालों विगाभ के चक्कर लागाता रहेगा और विभाग में बैठे कर्मचारी व अधिकारी बेचारों को खूबसूरती से टहलाता रहेगा। टावर के लिए गई हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर एक वृद्ध किसान पर आ गिरी। इससे उसकी झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना  भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के बिरखेरा गांव की है, जहां किसान अपने घर के सामने चारपाई पर लेटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिरखेरा गांव निवासी जागेश्वर प्रजापति (70) अपने दरवाजे के बाहर चारपाई पर लेटा था। रात करीब 12:15 बजे टावर के लिए गई हाई टेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर उसके ऊपर आ गिरा, जिससे करंट की चपेट में आते ही वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया और हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट से कई लोग बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, ग्रामीणों में गांव के अंदर से निकाली गई हाईटेंशन लाइन को लेकर भारी आक्रोश दिखा। मृतक अपने पीछे पत्नी पुसिया, पुत्र हरिओम व पूरनलाल को रोता बिलखता छोड़ गया है। बता दें कि घटना के दो दिन पहले मृतक के पौत्र की भी जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी।
हाईटेंशन लाइन के नीचे नहीं लगाई गई गार्डिंग
बिरखेरा गांव में मोबाइल टावर संचालित करने के लिए गांव के बाहर से गुजरी हाई टेंशन लाइन से गांव के अंदर लगे टावर को लाइन खींची गई है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से इसमें तारों के नीचे लगने वाला सपोर्ट वायर(गार्डिंग) नहीं लगाया गया। इससे आज यह हादसा हो गया।
लाइन बनने के बाद पॉवर कारपोरेशन के जिम्मेदार अधिकारियों ने इसे कैसे स्वीकृति दे दी और लाइन को कैसे जोड़ दिया इस पर सवालिया निशान है।  नियमानुसार बस्ती व गांव के अंदर या सड़क पार करने वाली हाईटेंशन लाइन के नीचे (गार्डिंग) सपोर्ट वायर लगाए जाते हैं, जिसकी अनदेखी की गई है। लाइन के अचानक तार टूट जाने से हुई घटना से ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त व्याप्त है। ग्रामीणों ने लाइन को गांव के बाहर से करने की मांग कर रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here