नहर में गिरकर किसान की मौत

0
157

अवधानामा संवाददाता

मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है किसान

मौदहा हमीरपुर। सोमवार सुबह अपने घर से खेतों में शौच के लिए गये किसान की नहर में गिरने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक गरीब किसान था और मजदूरी कर परिवार चला रहा था।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम बिगहना निवासी शहीद खान (38)पुत्र पीर खां हमेशा की भांति सोमवार की सुबह शौच के लिए खेतों में गया था।और कोहरे के चलते नहर में गिर गया जिससे उसकी वहीं पर पड़े रहने से मौत हो गई।राहगीरों ने जब युवक को नहर में पड़ा हुआ देखा तो उसे नहर से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसे अक्सर मिरगी का दौरा पड़ता था सम्भवतः दौरा पड़ने के कारण ही वह नहर में गिर गया है।मृतक गरीब खेतिहर मजदूर था और मजदूरी कर अपना परिवार चला रहा था जबकि अब परिजनों के सामने खाने का भी संकट खड़ा हो सकता है।जबकि मृतक अपने पीछे दो जवान बेटियां और दो बेटे छोड़ गया है।घर में हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और रो रो कर बुरा हाल है।सूचना पर पहुंची बिंवार पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here