ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में जूनियर्स छात्रों ने सीनियर्स छात्रों विदाई समारोह का आयोजन किया गया | विदाई समारोह में जूनियर्स छात्रों ने अपने सीनियर्स को गुलाब देकर स्वागत किया साथ ही जूनियर तथा सीनियर दोनों ही मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की | कार्यक्रम में बोलते हुए डीन वाणिज्य संकाय प्रो सैय्यद हैदर अली ने कहा आपकी सफलता की अभी शुरुआत है आप अपने लक्ष्य को अडिग रहने दें| वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. एहतेशाम अहमद ने छात्रों को सफलता का मन्त्र बताते हुये कहा कि एक विचार लो और उस विचार को अपने जीवन का सार बना लो उसी को देखो और उसी को स्वपन बना लो | डॉ नीरज शुक्ल कहा आपको कभी भी हम लोगो की जरूरत महसूस हो हम आपको अपने सभी शिक्षकों की ओर से विश्वास दिलाते है हम आपके साथ चौबीस घंटे आपके साथ खडे होंगे | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनीष कुमार ने कहा सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता सफलता लगातार मेहनत से प्राप्त होती हैं | डॉ ज़ैबुन निसा ने सभी को उज्जवल भविष्य की कामना दीं| डॉ अनुभव तिवारी ने कहा कि छात्रों को अपना अधिक समय सीखने पर लगाना चाहिए| कार्यक्रम में दीपांशु को मिस्टर फेयरवेल तथा महजबी को मिस फेयरवल चुना गया | मिस्टर ऑल राउंडर से अंकुश गुप्ता को तथा नमरा रफत को मिस ऑल राउंडर से नवाज़ा गया। बेस्ट आउटफिट के लिये उमर और नून को नवाज़ा गया। फ़िरोज़ और मनतशा को रनर अप का खिताब दिया गया| कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अदिति सिंह और निसा ने और धन्यवाद ज्ञापन दीपांशु ने किया।
भाषा विवि में हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन
Also read