Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarविदाई से एक नई जिम्मेदारियों की शुरूआत होती है- नरेन्द्र

विदाई से एक नई जिम्मेदारियों की शुरूआत होती है- नरेन्द्र

अवधनामा संवाददाता

राधिका देवी इंटर कालेज में आयोजित रहा विदाई समारोह

मथौली बाजार, कुशीनगर। नवसृजित नगर पंचायत मथौली बाजार स्थित श्रीमती राधिका देवी इंटर कालेज में बुधवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबन्धक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। इसके बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत, नृत्य, लघु नाटक व अन्या अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विदाई एक सतत प्रक्रिया है, जिससे एक नई जिम्मेदारियों की शुरुआत होती है। आप छात्र जीवन से विदा ले रहे है, आगे के जिम्मेदारियों से नही। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र निर्माण में आप लोगों की अहम भूमिका है। इसे कहां तक ले जायेंगे आप पर निर्भर करता है। आप सभी के उन्नति के लिए शिक्षण-संस्था दिन रात काम कर रहा है। आप लोगों के साथ मेरी शुभकामनाएं है, आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर विनय श्रीवास्तव प्रधानचार्य रामदरस सिंह, मनोज श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, अफताब आलम, सईद अहमद, सूरज सिंह, प्रह्लाद श्रीवस्तव, हरिकेश सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular