सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई बिदाई

0
191

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। लंबे सेवाकाल के बाद जिले में सेवारत दो पुलिसकर्मियों को गुरुवार को एक समारोह में सेवानिवृत्ति के बाद भावभीनी विदाई दी। सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को एएसपी माया राम वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए विदाई दी है।

पुलिस लाइन में आयोजित एक समारोह में एएसपी माया राम वर्मा ने सेवानिवृत्त हो रहे दोनों पुलिसकर्मियों से लंबे सेवाकाल के अनुभव की जानकारी लेते हुए उन्हें सकुशल पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी। एसएसपी ने उन्हें अपने मानसिक, शारीरिक और आध्यातमिक स्वास्थ्य पर ध्यान देकर अपने परिवार को पूर्ण समय देने की गुजारिश करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सेवानिवृत्त हो रहे उ0नि0 राम धीरज मिश्रा पुत्र स्वर्गीय देवदार मिश्र निवासी ग्राम जदुवीर तुलसीपुर कोसाम्बी,फालवर राम प्रसाद पुत्र शिवनारायण निवासी रमेडी थाना कोतवाली सदर को सम्मानित किया।एएसपी ने कहा कि आप पुलिस विभाग के अंग है। आप किसी भी जनपद में रहे, किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप अपने निकटवर्ती अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस विभाग के द्वार हमेशा खुले रहेंगे।एएसपी ने पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की। साथ ही अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here