लोटन सिद्धार्थनगर। विकास खण्ड लोटन में कार्यरत खण्ड विकास अधिकारी श्याम मनोहर मुरली मिश्र 31मार्च को सेवा निवृत्त हो गये।खण्ड विकास अधिकारी श्याम मनोहर मुरली मिश्र सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड लोटन के विकास खण्ड मे अन्तिम सेवा देकर जा रहे है उनकी विदाई समारोह करने के लिए कार्यरत कर्मचारी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आयोजन ब्लाक सभागार में किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह ने कहा कि जब कोई खण्ड विकास अधिकारी आता है तब भी हम एकात्रीत होते है और जब कोई जाता है तब भी एकात्रीत होते है जिस तरह पैदा होने के बाद मृत्यु होना निश्चित है।उसी तरह नोकरी में आने के बाद रिटायर होना एक प्रक्रिया है।
विकास खण्ड में तैनात होने के बाद ग्राम पंचायत मे विकास को लेकर हर दम ध्यान रहता है की कही कोई पात्र व्यक्ति किसी योजना से बंचित न हो यही प्रयास रहता है तरह तरह के लोगों से मुलाकात होती है। किसके साथ किस तरह से बात करना चाहिए अपने सीनियर अधिकारी से सीखना चाहिए अंत में सेवा निवृत्त खण्ड विकास अधिकारी को माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए विदाई किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख आशीष कुमार सिंह, प्रधान जिला संघ अध्यक्ष पवन मिश्रा,प्रधान संघ अध्यक्ष अरविन्द मणि त्रिपाठी, कमलेश चौरसिया, मुसे सिंह,पंकज वर्मा,सचिव रविन्द्र कुमार जाटव, विनोद कुमार चौधरी, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार, ईश्वर देव, आशीष कुमार, लेखाकार अभिषेक कुमार गुप्ता, उमेश चन्द्र राय,एपी ओ सत्य प्रकाश, टीए अजय कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद आरीफ, हरीश मिश्र,राम कृष्ण मिश्रा, सुग्रीव, कमलेश, रिंकू पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य सलामुद्दीन, सुग्रीव, अरबाज चौधरी, हजारी लाल गुप्ता, निरंजन चौरसिया, शिव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सिंह सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।