प्रभारी निरीक्षक का विदाई समारोह सम्पन्न

0
5600

अवधनामा संवाददाता

कमलापुर (सीतापुर)। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा शनिवार को कई निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया था। इसी क्रम में थाना प्रभारी कमलापुर राजकरन शर्मा को पुलिस कार्यालय से संबद्ध किया गया है। उक्त तबादला के क्रम में रविवार को क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति पत्रकारों व पुलिस स्टाफ द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। उपस्थित लोगांे के द्वारा उन्हें फूलों का माला पहनाकर व उपहार भेंटकर विदाई दी। साथ ही रामपुर मथुरा से आए हुए सतीश चंद्र ने कमलापुर का चार्ज संभाला। अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलापुर सूर्य प्रताप सिंह चौहान, मान्यता प्राप्त पत्रकार रामू शुक्ला, अखिलेश पांडेय, पवन तिवारी, आदेश तिवारी, शेष शुक्ला, शैलेंद्र मिश्र, विनय शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, सत्य प्रकाश सिंह, वीर बहादुर सिंह, अमर शर्मा, सत्य देव शुक्ला, विद्याधर पांडेय प्रधान प्रतिनिधि हमीरपुर, ब्रजेश सिंह, राम प्रकाश शर्मा व थाने का समस्त पुलिस स्टाफ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here