अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। कैम्प सहसंयोजक फराह खान ने कहा कि ब्यूटी पार्लर कोर्स सीखकर महिलाएं एवं युवतियां आज आत्म निर्भर बनने की दिशा में कदम उठा रही है। कैम्प से प्रशिक्षण लेकर सभी युवतियां अपने कार्य कुशलता से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकंेगी और विपरीत से विपरीत परिस्थितियों मंे आजीविका चलाकर समाज में अच्छी पहचान बना सकेंगी।
कैम्प सहसंयोजक फराह खान आज यहां नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति, राज ऋषि पर्यावरण समिति एवं परख रक्षा की फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गौरी मेकअप स्टूडियो एंड अकेडमी में चलाये जा रहे आओ ब्यूटी पार्लर कोर्स सिखाएं का निरीक्षण करने पहुंची थी। इस दौरान उनके साथ शैला कंप्यूटर इंस्टीट्यूट से शैला इरफ़ान व प्रमुख समाज सेवी अर्चना सिंह भी साथ रही। उन्होंने कैम्प में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों के कार्याे को परखा और उन्हें ब्यूटी पार्लर से संबंधित कुछ जरूरी टिप्स भी दिये। उन्होंने युवतियों को मार्गदर्शन करने के साथ उनकी कार्य कुशलता को देख हौंसला अफजाही भी की।
कैंप सह संयोजक फराह खान ने कैंप की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे बहुत जल्द आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उन्हांेने समिति द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्याे से प्रभावित होकर ब्यूटी कोर्स से संबंधित आवश्यक सामान भी वितरित की। कैम्प संचालिका नाहिला गौरी ने बच्चों को ब्यूटीशियन से संबंधित कार्याे के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया बच्चों को संस्था द्वारा अच्छे प्रोडक्ट दिए जा रहे हैं, ताकि वह गुणवत्ता परक कार्य कर सकें। समाज सेवी शैला इरफ़ान ने कहा कि वर्तमान समय मंें महिलाओं को आत्म निर्भर बनना बेहद जरूरी है। युवतियां अगर आत्म निर्भर बनेगी, तो वह कठिन परिस्थितियों में भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगी। नव प्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति संरक्षक सुषमा बजाज अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल एवं सहसंयोजक फराह खान ने कहा कि जो बच्चे ब्यूटी पार्लर कोर्स सीख जाएंगे, उन बच्चों को जॉब भी दिलाई जाएगी। प्रमुख समाज सेविका अर्चना सिंह व पवन वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा बच्चों को बहुत कम रेट पर पार्लर से संबंधित समान उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर सैंटर के बच्चे भी उपस्थित रहे।