फैंस के उड़े होश विक्की कौशल ने जारी किया फिल्म का शानदार पोस्टर,

0
115

बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जल्द ही उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के बाद अब आदित्य धार (Aditya dhar) की द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा (The Immortal Ashwatthama) में नजर आने वाले हैं। आज इस फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है। विक्की कौशल ((Vicky Kaushal) ने इंग्रामस्टा (Ingramasta) पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ऐलान किया है कि अपनी ड्री मटीम के साथ एक नए सफर (New journey) पर रवाना होने वाले हैं। फिल्म का पोस्टर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike ) के 2 साल पूरे होने के मौके पर शेयर किया गया है।

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने फिल्म के दो पोस्टर शेयर (Poster share ) किए हैं। जो की काफी जबरदस्त नजर आ रहे हैं। फैंस भी इस पोस्टर (Poster) को काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म पौराणिक पृष्ठभूमि (Mythological background) पर आधरित है। जिसे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के लिए बिलकुल ही अलग तरह से लिखा गया है। इस फिल्म के किरदार में ढ़लने के लिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने काफी तैयारी भी की है। विक्की(Vicky) इस फिल्म के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (Mixed martial arts) की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

इस फिल्म में विकी कौशल (Vicky Kaushal) महाभारत (Mahabharata) के महान यौद्धा अश्वत्थामा’(Ashwatthama ) ‘का किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग 2021 की अप्रैल में शुरू होनी है। बताया जा रहा है। कि फिल्म 3 पार्ट में रिलीज होगी जिसमें अश्वत्थामा को मॉर्डन दिनों के सुपरहीरो के तौर पर दिखाया जाएगा। महाभारत में अश्वतथामा कौरवों की ओर से लड़ थे। वह गुरु द्रोणाचार्य के बेटे थे जिन्हें अमरत्व प्राप्त था।

खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए विकी कौशल (Vicky Kaushal) को अपना वजन 100 किलो से भी ज्यादा करना होगा। इसके लिए वह लगातार वर्कआउट (Workout ) कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें हॉर्स राइडिंग (Horse riding) के अलावा जुजुत्सू (Jujutsu ) और क्रव  मागा जैसी मार्शल आर्ट्स (Martial arts) की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू हो जानी चाहिए थी, लेकिन कोरोना (Corona) संकट के चलते अब इसकी शूटिंग अप्रेल 2021 में होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here