नई दिल्ली, (New Delhi) मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर (Sardul Sikander ) ने बुधवार (Wednesday ) को इस दुनिया को अलविदा कह दिया| लंबे समय से कोरोना (Corona) से जंग लड़ रहे सिंगर ने 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली उनके जाने से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है और तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सरदूल (Sardul ) का महान योगदान देखते हुए पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh ) ने भी अपना दुख जाहिर किया है|
सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा है- लैजेंड्री सिंगर सरदूल सिकंदर (Sardul Sikander ) के निधन से बहुत दुखी हूं| उन्हें हाल ही में कोरोना (Corona) हुआ था और उनका ट्रीटमेंट चल रहा था| आज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री उनके बिना गरीब हो गई है| उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं| सीएम (CM) के अलावा म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दूसरे दिग्गज ने भी इस महान सिंगर के योगदान को याद किया और उन्हें अपना ट्रिब्यूट दिया. सिंगर हर्षदीप कौर (Harshdeep Kaur ) ने ट्वीट कर लिखा- बहुत ही दुखद खबर. सरदूल (Sardul ) जी के जाने से बहुत दुखी हूं| म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है. उनके परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं. विशाल ददलानी (Vishal Dadlani ) की तरफ से भी रिएक्शन देखने को मिला| उनकी माने तो सरदूल (Sardul ) का जाना उनके लिए एक निजी क्षति है| वे सरदूल (Sardul ) को एक महान सिंगर तो मानते ही हैं, इसके अलावा एक बेहतरीन इंसान भी समझते हैं|