चर्चित खनन माफिया इकबाल का बेटा जावेद गिरफ्तार

0
104

 

अवधनामा संवाददाता 

सहारनपुर। चर्चित खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला के हिस्ट्रीशीटर व माफिया बेटे जावेद इकबाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जावेद इकबाल के विरूद्ध थाना मिर्जापुर व स्थानीय जनपद, राज्य में एक दर्जन से भी ज्यादा धोखाधड़ी व जालसाजी के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम ने थाना मिर्जापुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 97/22 धारा 504/506/386 भादवि0 व मु0अ0स0 110/22 धारा 420/467/468/504/506/386 भादवि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त मौ.जावेद पुत्र मौ.इकबाल उर्फ हाजी इकबाल उर्फ बाला निवासी ग्राम मिर्जापुर पोल थाना मिर्जापुर जनपद को मुखबिर की सूचना पर ग्राम शेरपुर पेलो वाली पुलिया के पास से काफी प्रयास के बाद गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आभियुक्त थाना मिर्जापुर का प्रचलित बी/5 क्लास का हिस्ट्रीशीटर एंव माफिया किस्म का शातिर अपराधी है। इसके विरूद्ध थाना मिर्जापुर व स्थानीय जनपद, राज्य में एक दर्जन से भी ज्यादा धोखाधड़ी व जालसाजी के आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हृदय नारायण सिंह, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, दीपक कुमार, असगर अली, प्रमोद नेन, बलवीर सिंह, कांस्टेबल मन्दीप कुमार, अखिलेश कुमार, सूरज शर्मा व रवि कुमार शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here