प्रसिद्ध कवि डा. अशोक चक्रधर व उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल, नवाज देवबंदी समेत अधिकारी मौके पर पहुंचे

0
8075

Famous Kavida. Ashok Chakradharand his wife Road AccidentInjuredNawaz DeobandiIncluding Officers On the spot Arrived

अवधनामा संवाददाता

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद(Feroz Khan Deoband) : मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर देवबंद में स्थित फ्लाईओवर पर हादसे में प्रख्यात कवि पदम श्री डा. अशोक चक्रधर व उनकी पत्नी घायल हो गए। सूचना पर विख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और डा. अशोक व उनकी पत्नी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।रविवार को डा. अशोक चक्रधर अपनी पत्नी बागेश्री के साथ इनोवा कार द्वारा दिल्ली से मसूरी (उत्तराखंड) जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जैसे ही उनकी कार देवबंद स्थित फ्लाईओवर पर पहुंची। इसी दौरान रोंग साइड से आ रही कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दोनों पति पत्नी घायल हो गए। डा. अशोक ने घटना की जानकारी विख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी को दी। डा. नवाज द्वारा हादसे की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गई। एसडीएम देवबंद राकेश कुमार व कोतवाल योगेश शर्मा मौके पर पहुंचे और डा. अशोक व उनकी पत्नी को उपचार के लिए रेलवे रोड स्थित कैलाशचंद जैन मैमोरियल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया।डा. अशोक के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना पर उनके चाहने वालों की अस्पताल में भीड़ लग गई। अस्पताल स्वामी डा. डीके जैन ने बताया कि डा. अशोक चक्रधर की कॉलर बोन और उनकी पत्नी की स्पाइन बोन में चोट है। दोनों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों एंबुलेंस द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here