जिला पंचायत के बैरियर में सुविधाओ का आकाल

0
159

अवधनामा संवाददाता

सरीला हमीरपुर- अवैध खनन और ओवरलोडिंग परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए और राजस्व बढ़ाने के लिए जिला पंचायत के जिम्मेदार और प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर कार्रवाई में लगे रहते हैं जिला पंचायत के बैरियर मौरम खदानों को जाने वाले रास्तों पर लगाकर स्थानीय प्रशासन जहां एक ओर ओवरलोडिंग और अवैध खनन रोकने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है वहीं दूसरी ओर सरीला क्षेत्र में जिला पंचायत द्वारा झबरा से इछौरा मार्ग के बीच खंड संख्या 25/3 व 25/18 के रास्ते में संचालित जिला पंचायत के बैरियर के ठेकेदार अपनी लापरवाही से ट्रक चालकों को मिलने वाली सुविधाओं में घोर लापरवाही बलत रहे हैं
जिससे दूर दराज से आकर मौरम लोडकर जाने वाले ट्रक चालकों में मायूसी देखी जा सकती है बैरियर में ट्रक चालकों को दी जाने वाली सुविधाएं जैसे पानी की व्यवस्था ट्रक ड्राइवर को बैठने की व्यवस्था सहित तमाम सुविधाएं मोरम लोड कर दूर दराज को जाने वाले ट्रक ड्राइवर को नियमानुसार मुहैया करवाई जाती हैं पर इछौरा झबरा मार्ग पर लगे जिला पंचायत बैरियर के ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही अपने चरम पर है ठेकेदार द्वारा एक युवक को नियुक्त कर बेरियल संचालित करवाया जा रहा है सरीला क्षेत्र के ईछोरा जिटकिरी खंड संख्या
25/3 व 25 / 18 को जाने वाले रास्ते में जिला पंचायत राजस्व वसूली के लिए अपना बैरियर संचालित कर रहा है परंतु बैरियर ठेकेदार द्वारा ट्रक ड्राइवरो को नियमानुसार व्यवस्था न करके ट्रक ड्राइवरो को मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं में भी घोर लापरवाही की जा रही है भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था ,बैठने के लिए तख्त आदि की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी आवश्यक व्यवस्थाओ में कटौती करके बेरियल ठेकेदार विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे जा सकते हैं जब इस संबंध में बैरियर में सेवाएं दे रहे युवक विकास से बैरियर पर मिलने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई व्यवस्था बैरियर के संचालन करने वाले ठेकेदार द्वारा नही दी गई है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here