परिवार ने पागल समझकर ठुकराया, समाजसेवी ने दिया सहारा

0
100

 

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज अयोध्या। जिन मानसिक रोगियों को पागल समझकर हम अनदेखा कर देते हैं और उन्हें अपने आसपास भी फटकने नहीं देते। यहां तक कि कुछ लोग ऐसे रोगियों को परेशान भी करते रहते हैं। ऐसे ही एक मानसिक रोगी को समाजसेवी हनुमान सोनी व उनके समिति के युवाओं ने सुध ली और उन्हें नहला-धुलाकर और उसके बाल कटवाकर नया रूप दिया। साथ ही उनका नाम-पता पूछा तो उसने बताया हमारा नाम इमरान उन्नाव रहने वाला हूं।
उल्लेखनीय है कि हर नगर में दर्जनों मानसिक रोगी लावारिस घूमते रहते हैं। इनमें से कुछ को उनके परिजन ही दूसरे नगरों में छोड़ आते हैं तो कुछ अपनी मनोस्थिति के चलते अपने परिजनों से बिछड़कर भटकते रहते हैं। ऐसे मानसिक विक्षिप्त दुकानों से खाने-पीने का सामान मांगकर और सड़कों के किनारे पड़े रहकर अपना जीवन गुजार देते हैं। देखरेख न होने से ये गंदगी भरे बने रहते हैं और सामान्यतः लोग उनसे घृणा कर उन्हें दुत्कारते रहते हैं।
नगर में 27 जून 2022 को सुबह 11:30 बजे एक  मानसिक रोगी पागलों की तरह घूम रहा था। मानसिक रोगी पिछले कई दिनों से  इधर उधर सोता रहता था। इसकी हालत देखकर नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी को तरस आया और उसने अपने दोस्तों के बीच इस रोगी की मदद करने का विचार रखा। गोसाईगंज नगर के मित्रों आकाश सोनकर रामअवतार शर्मा आदि ने भी इस पुनीत और अनूठे कार्य में सहभागिता करने की सहमति दे दी। साथ ही इन सभी मित्रों ने मानसिक रोगी को गोसाईगंज सत्संग घाट महादेव मंदिर पर ले गए वहां मानसिक रोगी का दाड़ी बाल बनवाई उसके बाद अच्छी तरह नहलाया और फिर उसे नए कपड़े पहना दिए। इस रोगी को जलपान कराते हुए जब उससे नाम-पता पूछा गया तो उसकी भाषा किसी को समझ नहीं आई। कुछ जानकारी के आधार पर उसके परिजनों की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।  इससे पहले भी एक मानसिक रोगी इसी तरह मिल गया। उसे भी इसी तरह तैयार कर नया रूप दिया गया था। समाजसेवी हनुमान सोनी की अनूठी समाजसेवा की नगर के लोग सराहना कर रहे हैं।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here