फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के सदस्यों ने स्वामी दीपांकर से की भेंट

0
54

 

अवधनामा संवाददाता

स्वामी जी ने कोरोना काल में संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहा

देवबंद (Deoband) : कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के सदस्यों ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दीपांकर महाराज से भेंट की।
ट्रस्ट के संरक्षक चंद्रजीत सिंह निक्कू के नेतृत्व में
ट्रस्ट के संरक्षक चंद्रजीत सिंह निक्कू के नेतृत्व में सोमवार को देवीकुंड रोड स्थित महाकालेश्वर ज्ञान आश्रम पहुंचे संस्था के सदस्यों ने स्वामी दीपांकर महाराज को बताया कि गांव बचेगा तो देश बचेगा अभियान के अंतर्गत उनकी संस्था जनपद के सभी विकास खंडों में जरूरतमंद लोगों के लिये ऑक्सीजन, भोजन, दवा किट, मास्क और सैनिटाइजर का निश्शुल्क वितरण कर रही है। आगे भी वह इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय ध्यानगुरू स्वामी दीपांकर महाराज ने ट्रस्ट द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मौके पर अर्जुन शर्मा, अंकित यादव, भाजपा नेता शुभलेश शर्मा, बिजेंद्र गुप्ता, पार्थ माहेश्वरी, जितेंद्र सैनी, नीरू सिंह, बिजेंद्र गुप्ता, राकेश अग्रवाल, आशीष रोहिला, तरुण भोला आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here