अवधनामा संवाददाता
कुशीनगर। पति-पत्नी, पिता-पुत्र अथवा परिवार के अन्य सदस्यों के बीच आपसी विवाद को तूल देने के बजाय रिश्तों पर जमी बर्फ को पिघलाकर प्रेम की चासनी में घोला जाएगा। इसके लिए बुधवार को पुलिस कार्यालय में एसपी धवल जायसवाल ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की शुरुआत की। यहां पारिवारिक विवाद से संबंधित आने वाली शिकायतों का निस्तारण दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौते के आधार पर हल कराने की कोशिश की जायेगी।
उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आये दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार विखंडित हो रहा है। पति-पत्नी के मध्य मामूली बातों पर तकरार बढ़ने के कारण एक दूसरे से अलग रहने को बाध्य हो रहे हैं, उनमें थोड़ा सा सामाजश्य बैठाया जाय तो परिवार पुनः एक होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं। पति–पत्नी के मध्य उत्पन्न हुए विवादों के निस्तारण हेतु परिवार परामर्श केन्द्र का गठन किया गया है। जिसमें महिला पुलिस कर्मी के साथ-साथ जनता के सम्मानित जन द्वारा उपस्थित रहकर पति-पत्नी की बातों को सुनकर उनके मध्य विवादों को दूर करने का हरसम्भव प्रयास किया जायेगा ताकि उनका परिवार अनावश्यक मुकदमों से बचकर पुनः एकजूट होकर जीवन यापन कर सके।
Also read