Wednesday, August 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhपरिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई-किरण की बैठक का किया गया आयोजन

परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई-किरण की बैठक का किया गया आयोजन

आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात/नोडल अधिकारी महिला एंव बाल सुरक्षा संगठन के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-29.06.2025 को परिवार परामर्श प्रकोष्ठ/नई-किरण की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें 10 पत्रावलियों में दोनों पक्षों को फोन/नोटिस द्वारा सूचित कर मिडिएशन हेतु बुलाया गया था मिडिएशन में 10 पत्रावलियों में पक्षों की उपस्थिति हुई, जिसमें से 01 पत्रावली में अथक प्रयास के बाद दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पति-पत्नी का पुनर्मिलन/समझौता कराया गया।

नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी तथा इससे माननीय पारिवारिक न्यायालय में कार्यबोझ कम होगा। नई किरण प्रोजेक्ट, बिखरे हुए परिवारों को एक सूत्र में बाँधने का प्रयास है । 01 पत्रावली माननीय न्यायालय में प्रचलित तथा 02 पत्रावली अन्य कारण से बन्द की गयी । शेष पत्रावलियों में पक्षों को अग्रिम तिथि के लिए नोटिस/फोन द्वारा सूचित कर मेडिएशन किया जायेगा ।

इस पुनीत कार्य में, काउन्सलर- डॉ0 उमेशचन्द्र पाण्डेय, परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी–म0 उ0नि0 मधुपनिका, उ0नि0 गुरूज्ञानचन्द्र पटेल, आरक्षी जितेन्द्र कुमार शाह, आरक्षी सुनील कुमार गुप्ता, महिला आरक्षी नेहा सिंह,महिला आरक्षी संयोगिता कुमारी व पुलिस लाइन से महिला आरक्षी सावित्री चौधरी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular