कुशीनगर में फर्जी पुलिस मुठभेड़ की खुल रही पोल

0
133

अवधनामा संवाददाता

अपराधियों के घुटनों के नीचे हर बार लग रही गोली बनी चर्चा

चार थानों की पुलिस द्वारा चोरो के साथ मुठभेड़ का मामला

कुशीनगर। जनपद के चार थानों की पुलिस द्वारा मिलकर चोरो के साथ किये गये मुठभेड़ पर सवाल-पे-सवाल खडा हो रहा है। यह बात दीगर है कि इस फेक मुठभेड़ के बाद भी यहां कि पुलिस अपना कालर टाइट करते हुए खुद अपना पीठ थपथपा रही है।

गौरतलब है कि जनपद के खड्डा थानाक्षेत्र में बीते रविवार को चार थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप मिलकर चोरों के साथ मुठभेड़ होने का दावा किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट मे कहा गया है कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे 26 मार्च को जिले के खड्डा थाना , पडरौना कोतवाली, हनुमानगंज व जटहा बाजार थाने की पुलिस संयुक्त रूप से पनियहवा पिकेट के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कुछ संदिग्ध चार पहिया वाहन व दोपहिया बाहन आ रहे थे जिनको पुलिस टीम ने रोका तो संदिग्धों ने पुलिस टीम को मारने की नीयत फायर झोक दिया। पुलिस की जबाबी कार्रवाई मे महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के जैनीपुर निवासी इन्नर चौधरी के पैर मे गोली लगने के कारण घायल हो गया। पुलिसिया कहानी के मुताबिक इसके बाद चारो थाने की पुलिस ने घायल अभियुक्त के अलावा दो अन्य अभियुक्त अंकित पाण्डेय निवासी वार्ड संख्या सात इन्दिरानगर खड्डा व गोविंद पटेल निवासी वार्ड संख्या नौ शिवाजी नगर खड्डा को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के पास से लाखो रुपये के चोरी के सामान सहित तमंचा और कारतूस बरामद करने का दावा किया जा रहा है, जबकि पुलिसिया कहानी को पीडित व्यापारी की बयान पूरी तरह झुठला रही है।

इनसेट

19 दिन बाद दर्ज हुआ चोरी का मुकदमा

बतादे कि खड्डा थाना क्षेत्र के मठिया बुजुर्ग चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर के बगल मे प्रिंस की डीजे की दुकान है। बीते तीन मार्च को प्रिंस के डीजे की दुकान में रखे लाखो रुपये के सामन की चोरी हो गयी थी। पीड़ित व्यवसायी प्रिंस के अनुसार घटना के दिन ही वह खड्डा थाने के पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी देते हुए विधिक कार्यवाही करने की गुहार लगायी किन्तु खड्डा पुलिस ने घटना के उन्नीस दिन बाद 22 मार्च को मुकदमा अपराध- 117/2023 दर्ज किया। अब सवाल यह उठता है कि 19 दिनो तक पुलिस क्या करती रही?

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here