फेक न्यूज़ :पुलिस पर थूकने वाला यह शख्स तबलीगी जमात मरकज का हिस्सा नहीं

0
102

एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें एक शख्स पुलिस वैन में अपने सामने बैठे पुलिसवाले पर थूकता है। विडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पुलिसवाले पर थूक रहा यह आदमी तबलीगी जमात मरकज़ में आया था।

टाइम्स फैक्ट चेक को यह विडियो हमारे वॉट्सऐप नंबर पर कई पाठकों ने भेजा और सच जानना चाहा।
सच क्या है?यह विडियो महाराष्ट्र के ठाणे का है। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात मरकज़ से इसका कोई लेना-देना नहीं है।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 26 वर्षीय आरोपी ने कथित तौर पर पुलिसवालों पर इसलिए थूका था क्योंकि उसे मुंबई कोर्ट में अपने घर से आया खाना नहीं खाने दिया गया। इस शख्स को दिनदोषी कोर्ट में पेशी के बाद वापस ठाणे सेंट्रल जेल लाया गया था।

मुंबई मिरर की रिपोर्ट में वही विडियो है जिसे अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

साभार;सिआसत

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here