कोविड-19 से निपटने के लिए व्यापक मनन चिन्तनकी आवश्यकताः प्रो0 पीवी शर्मा

0
70
कोरोना त्रासदी में आत्मनिर्भर होना ही एक विकल्पःकुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित
अयोध्या डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय केआई0ई0टी0 संस्थान में आज 15 जून, 2020 को ”कोविडक्राइसिस रेमिडेशन आॅफ माइग्रेंट वर्कर्स एंड सोसाइटी यूजिंगटेक्नोलॉजी फॉर रिबिल्डिंग द हेल्दी नेशन” विषय परआईडिया थाॅन का आयोजन किया गया। आईडिया थाॅन कीअध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 पीवी शर्मा कुलपति एमिटीयूनिवर्सिटी गुड़गांव रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो0 पीवीशर्मा ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस समय देश एकबड़े संकट का सामना कर रहा है। इससे निपटने के लिए हमेंव्यापक तौर पर मनन चिंतन करना होगा और भविष्य कीनीतियों को दृष्टिगत रखते हुए हमें अपनी योजनाएं बनानीहोगी। क्राइसिस के इस दौर में सबसे पहले हमें इसके साथरहने की आदत अपनानी होगी। लोगों को वैज्ञानिक तौर परप्रशिक्षित करना होगा। यह दायित्व विश्वविद्यालय औरइंजीनियरिंग संस्थानों को पूरा करना है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो0 मनोजदीक्षित ने इस महामारी के कारण बड़े पैमाने पर हो रहेमजदूरों का पलायन एक गंभीर चुनौती के रूप में है। जीविकाछोड़कर जो मजदूर अपने गांव को लौट चुके हैं समय के रहतेउन्हें रोजगार उपलब्ध कराना एक महत्वपूर्ण कार्य है। आसपास रहकर आत्मनिर्भर बनने की पहल एक आवश्यक औरमहत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। इस त्रासदी ने यह सोचने के लिएविवश कर दिया है कि अब आत्मनिर्भर होना ही एक विकल्पहै। भारत जैसे देश में यह कोई बड़ा मुश्किल कार्य नहीं है।भारतीय जनमानस ने चुनौतियों के समय स्वयं को यह सिद्धकरके साबित किया है कि हम सफल होंगे वक्ता के तौर पर डॉ मोनिका सिंह पीआर एक्सपर्ट साइनशैडो कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड ने विद्यार्थियों को संबोधितकरते हुए कहा कि इस समय नए तौर पर प्रयोग करने कीआवश्यकता है और वर्तमान परिवेश में आइडियाज को भीपेटेंट कराया जा सकता है। वैचारिक रूप से इस कार्य मेंशामिल होने से नए अवसर उत्पन्न होंगे। कार्यक्रम में विशेषज्ञके रूप डॉक्टर रितिका राजवंशी मजदूरों को नए सिरे सेरोजगार से जोड़ने के लिए स्थानीय आवश्यकताओं केअनुरूप रोजगार सृजित करने होंगे। उन्होंने पीपीटी के माध्यमसे सैनिटाइजर मशीन, नोट सैनिटाइजर मशीन एवं वेंटिलेटरजैसे यंत्रों के विषय में विस्तार से बताया।संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने विद्यार्थियों कोइस महामारी के समय में एक अवसर के रूप में स्वयं कोतत्पर रहने की सलाह दी है। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियरपारितोष त्रिपाठी एवं रमेश मिश्र संजीत पांडे एवं परिमलतिवारी इंजीनियर विनीत सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अमितेश पंडित ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here