अवधानामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान
स्कूल प्रांगण में नही लग सकता मेला बी०एस०ए
सुमेरपुर – हमीरपुर :सरकारी विद्यालय बच्चों के भविष्य बनाने के लिए स्थापित किए जाते हैं जहां पर नौ निहालों को शिक्षा दी जाती है यह सरकार की सबसे अच्छी योजनाओं में से एक योजना है जहां पर सरकारी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मिड डे मील की व्यवस्था भी की जाती है ताकि बच्चे स्कूल आए और शिक्षा ग्रहण करें लेकिन जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कैथी के स्कूल प्रांगण में एक मेला लगाया गया है जो शिक्षा विभाग के नियम व कानून के विरुद्ध है किसी भी सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मेला व प्रर्दशनी आदि का आयोजन नही किया जा सकता है। इस संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलोक सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि स्कूल प्रांगण के अंदर किसी भी प्रकार के मेले को नहीं लगाया जा सकता यदि ऐसा किया गया है तो हम इसकी जांच करेंगे और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेंगे।