पहले दिन ही मेला स्थल पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़
महोबा । सिद्ध बाबा मेला महोत्सव अजनर का रविवार को फीता काटकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद राजपूत, ग्राम प्रधान अजनर नन्हे राम अनुरागी, समाजसेवी पुष्पेंद्र सक्सेना ने संयुक्त रूप से शुभारंभ कराया। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष जय सिंह यादव, कोसा अध्यक्ष ओम प्रकाश सक्सेना, देव करण राजपूत, नूर मुहम्मद, जगदीश आदि मौजूद रहे। शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी। मेले के शुभारंभ होते ही ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखाई दिया।
मेले में तमाम तरह की दुकानें लगाई गई। मेंले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर पुलिस सव इंस्पेक्टर की देख रेख में पुलिस टी गठित की गई। जो मेले में सुरक्ष व्यवस्था का इंतजाम देखेगी। पुलिस टीम के लिए पुलिस सहायता केन्द्र बनाया गया। मेले को बहतर तरीके से सम्पन्न कराने के लिए मेले कमेटी ने सारी व्यवस्थाएं पूरी करली है।
मेला शुभारंभ के पहले दिन लोगों ने मेला स्थल पहुंचकर मेले को देखा मेला कमेटी के सदस्य व्यवस्थाएं बहतर करने में जुटे दिखाई दिए। पहले ही दिन मेला स्थल पर तमाम दुकाने लग जाने के कारण ग्रामीणों ने घरेलू सामान खरीददारी भी की।
Also read