क़स्बा सतरिख स्थित बूढ़े बाबा की दरगाह पर मेला 18 मई से

0
404
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। कस्बा सतरिख स्थित दरगाह शरीफ़ हज़रत सैय्यद सालार साहू गाज़ी ‘‘बूढे बाबा’’ की याद में वार्षिक पांच दिवसीय उर्स/मेला माह जेष्ठ के बड़े मंगल के बाद इस वर्ष 18 मई से 22 मई तक धार्मिक, सामाजिक, संस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न होगा।
इसकी तैयारियां मेला कमेटी जोर-शोर से कर रही है, तैयारियों के दौर में दरगाह शरीफ़ की रंगाई-पुताई करायी जा रही है तथा मेला परिसर को साफ सुथरा कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए रहने व ठहरने के लिए आस्थायी तौर पर कमेटी द्वारा व्यवस्थाये कराई जा रही है। दरगाह शरीफ़/मेला कमेटी के सचिव चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं एवं जायरीनों की रोशनी, पानी, सफाई, सुरक्षा, चिकित्सा परिवाहन आदि का प्रबन्ध परम्परागत रूप से जिला मजिस्ट्रेट के सहयोग से कराया जाता है इसके साथ ही कमेटी ने श्रद्धालुओं एवं जायरीनों के लिए उचित व्यवस्थाओं को समय से पूरा कर लिया है। ताकि श्रद्धालुओं एवं जायरीनों को किसी प्रकार की आसुविधा न हो।इसके अतिरिक्त मेला प्रभारी सरफराज अहमद, फरज़ान उस्मानी, फ़ौज़ान उस्मानी, पप्पू मियां शरीफाबादी, रामू यादव, प्रकाश धानुक, जुबेर अहमद, असगर अली अन्सारी, अहमद शूजा, मो0 सद्दाम, तरवीर अहमद, मो0 खालिद, सुन्दर लाल, कन्धाई लाल, मो0 तुफैल, मो0 राशिद  आदि एक दर्जन से अधिक लोगों की टीम जायरीनों की सुविधा एवं व्यवस्था हेतु लगायी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here