छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए उपलब्ध करवाई बस सेवा

0
110

 

अवधनामा संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में पढने वाले छात्र छात्राओं को निशुल्क बस सेवा प्रवन्ध तंत्र द्वारा उपलब्ध कराई गई।
शनिवार को महाविद्यालय की प्रवन्धक सुधा रानी वर्मा द्वारा बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रुट नम्बर एक पर चलने वाली बस बाराबंकी से चलकर प्रताप गंज दादरा सफदरगंज परसा सैदनपुर मेला रायगंज बदोसरांय एंव मरकामऊ होते हुए बरदरी स्थित महाविद्यालय पंहुचेगी। वहीं रुट नम्बर दो पर चलने वाली बस फतेहपुर से चलकर सिहाली त्रिलोकपुर विंदौरा रानी बाजार से रामनगर होते हुए महाविद्यालय पंहुचेगी। महाविद्यालय द्वारा मुफ्त बस सेवा दिये जानें से छात्र छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई है।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासिका एंव पूर्व समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रेया वर्मा तान्या वर्मा प्राचार्य डॉ गया प्रसाद दुबे अनुपम जायसवाल आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here