आईसीआईसीआई लोंबार्ड के द्वारा चलाए जा रहे केयरिंग हैंड सामाजिक कार्यक्रम के तत्वाधान में बच्चों की आंख का हुआ परीक्षण।
सुल्तानपुर।आईसीआईसीआई लोंबार्ड की सुल्तानपुर शाखा के प्रबंधक श्रवण पांडेय अपनी टीम राम मिश्रा, शोभित श्रीवास्तव, शुभम पांडेय, नीरज सिंह के नेतृत्व में केयरिंग हैंड कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से लेकर 10 तक के 246 बच्चों की आंख का निशुल्क परीक्षण कराया गया। नेत्र परीक्षण के पश्चात आईसीआईसीआई लोंबार्ड की तरफ से सभी बच्चों को ज्योमेट्री बॉक्स और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र दिया गया। परीक्षण में नेत्र विकार से ग्रसित बच्चों को निःशुल्क चश्मा भी आईसीआईसीआई लोंबार्ड की तरफ से उपलब्ध कराया जाएगा। नेत्र का परीक्षण मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ संजय तिवारी और मुस्कान विजन सेंटर प्रयागराज की डॉ शशि चोपड़ा के द्वारा किया गया। एमजीएस विद्यालय के प्रबंधक डॉ विनोद कुमार सिंह और प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह ने बच्चों के नेत्र का परीक्षण करने के लिए आई टीम और आईसीआईसीआई लोंबार्ड के अधिकारियों स्वागत किया। प्रबंधक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आंख शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है। आंख के बिना हमारा जीवन बहुत ही कष्टदायक होता है। हमारे समाज में नेत्रहीन व्यक्ति को हेय दृष्टि से देखा जाता है। नेत्रहीन दिव्यांग लोगों के प्रति हमें अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए। उन्हें बराबरी का दर्जा देकर प्रोत्साहित करना चाहिए। नेत्र चिकित्सा कार्यक्रम राजेश कुमार कनौजिया, डॉ अजय कुमार सिंह, देवेश मिश्रा,वैभव रघुवंशी, अरविंद कुमार सिंह आदि के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
Also read