हथकौली में कल्याणं करोति के शिविर में 140 लोगों का नेत्र परीक्षण

0
270

बलदेव/मथुरा। गांव हथकौली में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि स्व. लोचन सिंह मास्टर साहब जी की पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में नेत्र परीक्षण और महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाये गये।
पहला शिविर मथुरा की संस्था कल्याणं करोति ने लगाया, जिसमें संस्था द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों ने कल्याणं करोति के श्री आर के वर्मा की देखरेख में मरीजों के नेत्र परीक्षण किए। नेत्र परीक्षण शिविर की व्यवस्थाएं स्व. लोचन सिंह के पुत्रगण अवकाश प्राप्त एडीओ राम प्रताप सिंह सिकरवार, चंद्र प्रताप सिंह, भानु प्रताप सिंह और डा.अरुण प्रताप सिंह ने संभालीं।
शिविर में देखरेख में कुल 140 ग्रामीण महिला, पुरुष और वृद्धों के नेत्र परीक्षण किये। सभी को आंखों की दवा वितरित की गयी। कुल 30 लोग नेत्र आपरेशन हेतु उपयुक्त पाए गये। इन सभी की आंखों में मोतियाबिन्द निकला। अब इन लोगों को मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सालय में निःशुल्क आपरेशन हेतु 06 जनवरी तक पहुंचना है।
स्व लोचन सिंह की स्मृति में ही महिला स्वास्थ्य जागरूकता का दूसरा शिविर इनरव्हील क्लब आफ वृंदावन ने लगाया। क्लब की पदाधिकारियों द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए ये शिविर लगाया। इसमें स्व डोरी लाल अग्रवाल सामुदायिक चिकित्सालय बलदेव की चिकित्सक डा सोनल ने गांव की महिलाओं को कैंसर से बचाव की जानकारी दी। उन्हे सेनेटरी पैड भी वितरित किए। इनरव्हील क्लब की टीम का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा चौधरी ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here