तंजीम पयाम ए हक सोसायटी की ओर से मदरसा सिराजुल उलूम गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल में नेत्र शिविर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें नगर मुख्य चिकित्सको की मौजूदगी में स्कूल के छात्र-छात्राओं की नेत्रों की जांच की गई जिसमें 23 स्कूली बच्चों को चश्मा और दवाइयां मुफ्त वितरित गई, साथ कैम्प आए चिकित्सकों द्वारा स्कूल को 3000 रुपए धन राशी दान की गई! डॉ मज़हर ने कहां की आंखें हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग होती है इसलिए हमें अपनी आंखों की देखभाल करनी चाहिए, समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा जांच करानी चाहिए, गर्मियों में बार-बार ठंडे पानी से आंखों को धोना चाहिए, और सनग्लास का उपयोग करना चाहिए! इस मौके पर स्कूल के प्रबंध शमीम अहमद, असलम एड०, इस्लामी फंड मैनेजर नफीस खान, स्कूल प्रधानाचार्य किश्वर जहां, एवं स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा!
तंजीम पयाम ए हक सोसायटी की ओर से नेत्र शिविर कैम्प का हुआ आयोजन!
Also read