पुण्य स्मृति में कस्बा बार में आयोजित हुआ नेत्र शिविर

0
225

अवधनामा संवाददाता

शिविर में सदर विधायक के साथ सीएमओ एवं अन्य लोग रहे मौजूद

ललितपुर। बार कस्बे में रविवार को चंदन फिलिंग स्टेशन के पास स्वर्गीय सेठ कोमल चंद जैन बासी वालों की पुण्य स्मृति में भारतीय जैन मिलन एवं जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । इस नेत्र शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रामरतन कुशवाहा रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएस बख्शी ने की ।
नेत्र शिविर शिविर का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य शिक्षा आदि पर विशेष ध्यान दे रही है और लोगों को गांव-गांव तक इलाज की सुविधा देने का कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित ना रहे । इसके लिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना आदि चलाकर लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का कार्य किया है । इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कस्बा बार में यह नेत्र शिविर निशुल्क है इसकी कोई शुल्क नहीं है । आज के इस शिविर में 130 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 48 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया । सभी मरीजों को ऑपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय लाकर इलाज किया जाएगा । वहां पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन लेंस पद्धति के द्वारा एवं बिना टीका के किया जाएगा और दो दिन जिला अस्पताल में भर्ती रहने के उपरांत मरीज को वापस उसके घर भेज दिया जाएगा । मरीज को चश्मा दवाई एवं खाना निःशुल्क दी जायेगी। यह नेत्र ऑपरेशन जनपद के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में रविवार एवं छुट्टी का दिन छोड़कर प्रतिदिन निशुल्क नेत्र ऑपरेशन का आयोजन किया जाता है, जिसका फायदा आंखों से परेशान लोग उठा सकते हैं एवं जिला अस्पताल में वरिष्ठ नेत्र सर्जनों के द्वारा ऑपरेशन किए जाते हैं । इस मौके पर उन्होंने लोगों से क्षेत्र में पड़ रही भीषण सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताएं । उन्होंने कहा कि सभी लोग ठंड के मौसम में पूरे बाहों के कपड़े पहने कान ढके एवं अगर जरूरी ना हो तो शाम या रात को घर से बाहर ना निकले । सभी लोगों को कम से कम 2 लेयर के गर्म कपड़े पहनना आवश्यक है एबम बच्चों एवं बुजुर्गों में श्वास की बीमारी इस मौसम में ज्यादा रहती है। इसलिए इन लोगों को दिन में धूप लेना बहुत ही आवश्यक है और खानपान पर भी विशेष सावधानी रखें एवं शराब का सेवन ना करें । इस अवसर पर महेंद्र जैन श्रेयांश कुमार ,नेमीचंद जैन प्रभात लागोन,डॉ जितेंद्र जैन, जिला हरी सिंह बुंदेला नारायण ,मनीष, महेंद्र जैन, सुदामा प्रसाद दुबे, हरिकिशन, देवेंद्र गंगेले, जगदीश भैया, मोहन साहू, पुरुषोत्तम गुप्ता, सुचेन्द्र सेठ, प्रमोद नायक सतीश पस्तोर, राघवेंद्र यादव ,प्रकाश विश्वकर्मा, शानू नामदेव राजू कुशवाहा मेवाराम कुशवाहा के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक आज के नेत्र शिविर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here