पुलिसिंग सुधारने के लिए होगा व्यापक कार्य : एसपी

0
203

नवांगतुक पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से की वार्ता
जुआ, सट्टा और अफीम के मामले छाये रहे

ललितपुर। नवांगतुक पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपना परिचय देते हुये बताया कि वह 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2014 में चाटर्ड एकाउण्टेट के रूप में भी कार्य किया है। ललितपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक उनकी पहली पोस्टिंग है। इसके पहले वह बनारस, आगरा, कानपुर और अंतिम 18 माह प्रयागराज में तैनात रहे।
पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि जनपद में जुआ, सट्टा और अफीम की अवैध खेती करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून व्यवस्था को भंग करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप कार्य करते हुये संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जायेगा। साथ ही जमीनी मामलों को पनपने से पहले ही समाप्त करने की दिशा में राजस्व कर्मियों का सहयोग लेकर टीम बनाकर तत्काल मौके पर भेजकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मीडिया और आमजन से पुलिस के बीच का समन्वय बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जाने की बात कही। एसपी ने कहा कि जनता के बीच पहुंच कर मीडिया कर्मी ही पुलिस के सबसे बड़े मददगार होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए कार्य किया जायेगा। पत्रकारों ने एसपी को अवगत कराया कि थानों का निरीक्षण करने के पहले ही सूचना लीक होने से व्यवस्थायें दुरुस्त कर ली जाती हैं, इसके लिए एसपी ने कहा कि अब से औचक निरीक्षण करेंगे और जो अव्यवस्थायें प्रकाश में आयेंगी, उनमें सुधार किया जायेगा। यह भी अवगत कराया गया कि जब थानों में कार्यवाही नहीं होती है तब पीडि़त मुख्यालय पहुंच कर एसपी से मिलकर समस्या का निस्तारण कराने का प्रयास करते हैं तो पीडि़त को मिलने नहीं दिया जाता है, ऐसे में एसपी ने कहा कि पीडि़तों के लिए उनके कार्यालय सदैव खुला रहेगा, जो भी समस्यायें आती हैं, उन्हें सुना जायेगा और कार्यवाही की जायेगी। साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे मामलों में सर्वप्रथम लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। जिससे वह साइबर क्राइम का शिकार न बने और पुलिस द्वारा जो भी मामले दर्ज किये गये हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के अलावा अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।
अधिक समय से जमे थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र बदलाव के संकेत
पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों द्वारा उठाये गये मामले में कहा गया कि जनपद के कई थाने ऐसे हैं, जहां वर्षों से पुलिस अधिकारी व कर्मचारी एक ही स्थान पर जमे हुये हैं, जिससे क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ रहीं हैं। इस पर एसपी ने मामले का संज्ञान लेने की बात कही। पत्रकारों द्वारा कई थानों का नाम उजागर करते हुये कार्यवाही किये जाने की बात कही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here