Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurकाला फीता बांधकर अपना विरोध जताया, 12 को कोतवाली गेट पर एकत्र...

काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया, 12 को कोतवाली गेट पर एकत्र होकर करेगें धरना प्रदर्शन

Expressed his protest by tying black tape, will gather at Kotwali Gate on 12th and will protest

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी (Mohammadi-Kheri)। पत्रकारो के साथ लगातार नेता एवं अधिकारियो द्वारा किये जा रहे शोषण तथा मुख्य रूप से जनपद उन्नाव में चुनाव कवरेज के दौरान राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार कृष्ण तिवारी के साथ सीडीओ उन्नाव तथा भाजपा नेताओ द्वारा भी दौड़ा कर पीटने के वायरल हुए वीडियो पर शासन द्वारा कोई भी निर्देश जारी कर कार्यवाही न किए जाने पर प्रेस क्लब द्वारा एक बैठक प्रेस क्लब के अध्यक्ष सन्तोष पाण्डे की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में पत्रकारो ने काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर प्रशासन द्वारा 12 घण्टे के अन्दर सीडीओ के विरूद्ध कठोर कार्यवाही व अन्य लोगो को जेल भेजे जाने की मांग की गयी। तो प्रेस क्लब व अन्य पत्रकार संगठन साथ मिलकर 12 जुलाई 2021 को प्रातः 10 बजे कोतवाली गेट पर एकत्र होकर धरना प्रदर्शन करेगे। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियो पर आए दिन होने वाले हमलों को लेकर घोर निन्दा की गयी। शासन स्तर से मीडिया कर्मियो के लिए अनेक आश्वासन दिए जाते है फिर भी आए दिन मीडिया कर्मियो पर हमले होते रहते है जो कि चिन्ता का विषय है। बैठक में मांग की गयी कि देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया कर्मियो की सुरक्षा शासन की जिम्मेदारी है फिर भी आए दिन देश का चौथा स्तम्भ घायल हो रहा है। बैठक में तत्काल प्रभाव से दोषियो के विरूद्ध कार्यवाही की मां गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब अध्यक्ष सन्तोष पाण्डे, वी0पी0 सिंह, शिवम राठौर, मोहम्मद इलियास, तनवीर सिद्दी, अश्वनी राजपूत, मोहम्मद सारिब अली, शहवाज सिद्दीकी, रितेश शुक्ला, मोहम्मद असलम रजा सहित प्रेस क्लब के तमाम सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular