मेडिकल प्रवेश परीक्षा में  पिछड़े वर्ग को आरक्षण दिए जाने पर किया आभार व्यक्त

0
46

 

Expressed gratitude for giving reservation to backward classes in medical entrance examination

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़(Azamgarh)। भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला मंत्री डॉ शैलेन्द्र नाथ यादव ने केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा में आरक्षण दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पिछड़े और सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थी भी चिकित्सक बन कर देश और समाज की सेवा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि नीट में आरक्षण के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी, जिसे पूरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है जिसका लाभ प्रतिवर्ष हजारों विद्यार्थियों को मिलेगा।
उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेजों में भारतीय भाषाओं में शिक्षा प्रदान करने के निर्णय की भी सराहना की  कहा कि इस निर्णय से गांव में रहने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई में आसानी होगी वे अपनी मातृभाषा में तकनीकी ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप सही मायने में समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही है। पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी जिसके पूरा होने से पूरा पिछड़ा समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here