Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurशिक्षक के निधन पर जताया शोक

शिक्षक के निधन पर जताया शोक

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। स्वामी ब्रह्मानंद बिग्रेड के पिसनारी बाग स्थित बिग्रेड के कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें कल्पनीत सिंह लोधी लेखपाल के पूज्यनीय पिताजी एवं समाजवादी पार्टी की पूर्व जिलाध्यक्ष वर्तमान ग्राम प्रधान जखौरा के ससुरजी स्व.राधाचरण राजपूत के आस्कमिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयीं तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। स्वामी ब्रह्मानंद बिग्रेड के जिलाध्यक्ष देव महेशपुरा ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व.राधाचरण स्वामी ब्रह्मानंद महाराज के परम अनुयाई थे, तथा पाखण्डवाद तथा कुरूतियों के धुर विरोधी, वे जीवन पर्यन्त समय एवं निष्ठा से अध्यापन तथा विद्यालय में समय से पहुंच कर बड़े ही प्रेम से विधार्थियों को शिक्षा देते थें। स्वामी ब्रह्मानंद बिग्रेड के संरक्षक एवं अधिवक्ता मुकेश करमरा ने स्व.राजपूत के पढायें विधार्थी आज बिभिन्न पदों पर रहकर सेवाएं दे रहे हैं। बताते चलें कि स्व.राजपूतजी जखौरा स्थित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई हाईस्कूल में शासकीय सेवा देतें हुए सेवानिवृत्त हुए थें तथा वर्तमान में जखौरा में रहकर समाजसेवा एवं महाविद्यालय का संचालन कर रहे थे। शोकसभा में देवेन्द्र सिंह बरौदिया, भरत सिंह, निर्मल सिंह, दयाराम सिंह, यशवन्त सिंह, भीकम कुआगांव, डा.सहदेव ऐरावनी, धर्मेंद्र सिंह नयागांव, एड.शशिकांत सिंह लोधी करमरा, नीलेश सेमरा, डा.राघवेन्द्र सिंह गौरा, माधव सिंह लागौन, अजयप्रताप सिंह पिसनारी, राजकुमार जुगपुरा, दुष्यंत सिंह, रहीश डगराना, पुष्पेन्द्र सिंह बिल्ला, बब्लू रजवारा, कल्लू, अजव सिंह दावनी, कल्याण कारीटोरन, महिपाल ठगारी, महेश कैथोरा, शिवराज पटौआ, रतीराम राजपूत पटौरा आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular