Saturday, May 17, 2025
spot_img
HomeMarqueeएथेनॉल प्लांट में धमाका, बॉयलर फटने से लगी आग, तीन झुलसे

एथेनॉल प्लांट में धमाका, बॉयलर फटने से लगी आग, तीन झुलसे

बरेली। बिशारतगंज क्षेत्र में आंवला-अलीगंज रोड के किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में धमाके के साथ बॉयलर फट गया। एसएनजे बॉयो प्रोडक्ट नाम के फैक्टरी प्लांट में बॉयलर फटने के बाद उसकी कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और इसमें आग लग गई।

घटना के दौरान तीन मजदूर झुलसने की बात बताई जा रही है, जिनमें से दो को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सेामवार सुबह साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद फैक्टरी के मैनेजर व स्टाफ मौके से भाग निकले। जोरदार आवाज हुई तो ग्रामीण अपने घरों से निकलकर यहां पहुंचे। इस दौरान प्लांट में भगदड़ और दहशत का माहौल था। सूचना पर आंवला व बरेली से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही एडीएम प्रशासन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि प्लांट में अभी ट्रायल चल रहा है, इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular