सरकार की मंशा के खिलाफ लोगों से धनादोहन दुर्भाग्यपूर्ण  –

0
175

अवधनामा संवाददाता

सांसद की सदस्यता समाप्त कर दर्ज हो उनपर मुकदमा – श्रीकांत त्रिपाठी 
फर्जी आवास फार्म भरवाने के मामले में ग्रामीणों ने घेरा सांसद आवास।
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो) सांसद के लोगों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आवास फार्म भरवाकर धन वसूली करने का मामला गर्म होता जा रहा है। प्रधान संघ के द्वारा ग़लत तरीके से फर्जी आवास फार्म भरवाने का मामला उजागर करने के बाद जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह से की गई शिकायत के बाद मामला तुल पकड़ने लगा है।
सांसद आवास के नाम पर ठगहारी के शिकार ग्रामीणों ने आज सांसद आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया तथा वाराणसी शक्ति नगर राज मार्ग भी जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन को भीड़ काबू करने में संघर्ष करना पड़ा।
मामले में पूर्वांचल नव निर्माण मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की मंशा के खिलाफ फर्जी आवास के नाम पर लोगों का धनादोहन दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद की सदस्यता समाप्त कर सांसद पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए जनहित में
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here