किसान गोष्ठी में नैनो यूरिया के प्रयोग की विधि व लाभ बताये

0
73

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। सहकार से समृद्धि इफको नैनो यूरिया आधारित विकास स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन विकास खण्ड जखौरा जनपद ललितपुर के सम्मानित किसानों एवं मुख्य अतिथि विधायक रामरतन कुशवाहा एवं एमएलसी रमा निरंजन की उपस्थिति में किया गया। अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख बबीता ने की। वक्ता सहायक विकास अधिकारी कृषि जितेन्द्र पाटीदार, खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार एवं सहायक आयुक्त रमेश कुमार, सहकारिता विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा समिति के सचिवों ने प्रतिभाग किया। किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग की विधि एवं उससे लाभ से अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त द्वारा किसानों से आवाहन किया गया कि पंरपरागत (ठोस) यूरिया के स्थान पर नैनो (तरल) यूरिया का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। गुणवत्ता युक्त अधिक उपज, पर्यावरण के लिए अनुकूल, सुगम परिवहन एवं भण्डारण के लिए नैनो यूरिया उत्तम है। विधायक एवं एमएलसी द्वारा भी किसानों से नैनो यूरिया का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए आवाहन किया गया तथा नैनो यूरिया से लाभ की जानकारी दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here