एनसीएल सीईटीआई में खनन के गूढ़ विषयों पर विशेषज्ञों ने किया मंथन

0
72

 

अवधनामा संवाददाता

  सोनभद्र/सिंगरौली गुरुवार को, भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड( एनसीएल) के मुख्यालय में स्थित प्रबंधन विकास संस्थान(एमडीआई) भवन में उत्पादन, उत्पादकता, आधुनिक खनन तकनीकी, ब्लास्टिंग व ड्रैगलाइन संचालन पर गहन मंथन किया गया |
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी, एनसीएल  भोला सिंह, निदेशक (तकनीक / संचालन और कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक (तकनीकी / परियोजना एवं योजना)  एस एस सिन्हा और आईआईटी आईएसएम, धनबाद से प्रो एस एस राय के साथ ही क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण , मुख्यालय के विभागाध्यक्ष और 80 से अधिक कर्मियों ने भाग लिया जो सीधे तौर पर ड्रैगलाइन संचालन, ब्लास्टिंग, कोयला उत्पादन व प्रेषण से जुड़े हैं |
कार्यक्रम के दौरान सीएमडी एनसीएल  भोला सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचलित उत्कृष्ट  खनन प्रथाओं, मशीनों के बेहतर रखरखाव व उनकी क्षमता के सर्वाधिक उपयोग , खदानों के डिजिटीकरण, ब्लास्टिंग के बेहतर तौर तरीकों के इस्तेमाल पर विस्तृत व्याख्यान दिया  |  सिंह ने कहा कि एनसीएल की खदानों में विश्व की बेहतरीन मशीने तैनात हैं और हमें लगातार तुलनात्मक अध्ययन करते हुए अपने आप को पहले से बेहतर बनाते जाना है |
कार्यक्रम के दौरान आईआईटी-आईएसएम, धनबाद से आए प्रोफेसर एस एस राय ने  एनसीएल की खदानों में बेहतर उत्पादकता, ड्रैगलाइन के संचालन, मशीनों के रखरखाव व ब्रेकडाउन से निपटने की योजनबद्ध तैयारी, तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर मशीनों की कार्यक्षमता व उत्पादकता को बेहतर करने तथा प्रभावी ब्लास्टिंग प्रथाओं जैसे अनेक विषयों पर अपनी बात रखी और उपस्थित प्रतिभागियों से संवाद किया |
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने खदानों में आने वाली दिन प्रतिदिन की चुनौतियों तथा कंपनी के प्रदर्शन में उत्तरोत्तर वृद्धि सुनिश्चित करने से संबन्धित अनेक प्रश्न पूछे | गौरतलब है कि एनसीएल, उत्पादन, उत्पादकता, पर्यावरण, गुणवत्ता व खदान सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर  अपने कर्मियों को जागरूक करने व उनमें विषयों की समझ को विस्तार देने के उद्देश्य से लगातार विषय विशेषज्ञों के साथ विमर्श शिविरों का आयोजन कर रही है |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here