अवधनामा संवाददाता’
आजमगढ़। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा की अति आवश्यक बैठक रोडवेज स्थित जगपाल मोबाइल सेंटर पर हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला कार्यकारिणी विस्तार को लेकर हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मिथिलेश चौरसिया ने कहा इस बैठक का उद्देश्य चौरसिया महासभा को एकजुट करना और उनके दुखों सुखों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को लेकर हुई श्री चौरसिया ने बताया कि सारे समाज के लोग एकजुट है तो हम पीछे कैसे चौरसिया समाज का विकास तभी हो सकता है जब चौरसिया समाज भी एकजुट होकर एक बैनर तले अपने समाज की लड़ाई लड़ने को तत्पर होगा तभी चौरसिया समाज का विकास होगा इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष ऋषि चौरसिया के नेतृत्व में अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा ने ली है हमारा समाज उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के साथ-साथ पूरे भारत में चौरसिया समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है आप सभी लोग अपने आसपास जो भी चौरसिया समाज के लोग हैं उन्हें समाज से जोड़ने का कार्य करें बैठक में चौकी पर तैनात रोडवेज चौकी प्रभारी श्री मधुसूदन चौरसिया जी का अंग वस्त्र से सम्मानित कर मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनीत चौरसिया संचालन प्रदेश सह प्रभारी डॉक्टर अरुण चौरसिया ने किया बैठक में प्रदेश संरक्षक श्री हरीश चंद्र चौरसिया प्रदेश महासचिव हेमंत चौरसिया प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया प्रदेश युवा सभा उपाध्यक्ष बृजेश चौरसिया कृष्ण कुमार चौरसिया प्रेम नारायण चौरसिया जगपाल चौरसिया सुशील चौरसिया आलोक चौरसिया विजय चौरसिया दीपक चौरसिया अभिमन्यु चौरसिया गुलशन चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।
Hello! I simply wish to give you a big thumbs up for your excellent information you have right here on this post. I will be returning to your web site for more soon.