कुरारा हमीरपुर। कस्बे से बेरी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क के किनारे पर विलायती बबूल के बड़े-बड़े पेड़ों की टहनियां लटकी होने से जानलेवा बनी हुई हैं। रोड पर लटकती इन बबूल की टहनियों से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। घुमाव पर इन टहनियों की वजह से सामने वाला वाहन सवार ठीक से दिखाई नहीं देने से सड़क हादसे हो रहे हैं। वही बेरी गांव निवासी सुनील विश्वकर्मा, पवन शिवहरे ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ उगी विलायती बबूल के पेड़ों को छूकर निकलना पड़ता है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत भी की, लेकिन आज भी समस्या वैसी की वैसी ही है। गांव वाले इससे खासे परेशान है।
सड़क किनारे विलायती बबूल के पेड़ बने जानलेवा
Also read