अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान आकस्मिक परिस्थिति से निपटने का अभ्यास हुआ।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत किसी भी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने हेतु पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी साझा करते हुए बल्वा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया तथा पुलिस कर्मियों को दंगाइयों, बलवाइयों पर एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, टीयर स्मोक सेल आदि के प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। ड्रिल के दौरान शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर जनपद के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारीगण व प्रतिसार निरीक्षक उपस्थित रहे।