Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeMarqueeस्वच्छता में संभल के मान वृद्धि पर अधिशासी अधिकारी को किया सम्मानित

स्वच्छता में संभल के मान वृद्धि पर अधिशासी अधिकारी को किया सम्मानित

हिंदू जागृति मंच ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में जाकर अधिशासी अधिकारी को पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह के साथ किया सम्मानित

परस्पर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर उच्च स्वच्छता रैंक प्राप्त करने का श्रेय अधिशासी अधिकारी को दिया गया

उत्तर प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में संभल नगर पालिका परिषद द्वारा चौथा स्थान प्राप्त करने पर गर्व और गौरव की अनुभूति करते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय में जाकर हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी का अभिनंदन एवं सम्मान देकर स्वच्छता की उच्च रैंक प्राप्त करने का श्रेय दिया। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अधिकारी को शॉल ओढ़ाकर, पगड़ी पहनाकर, पुष्प गुच्छ और मिष्ठान भेंट करके गर्व और गौरव की अनुभूति की।

नगर हिंदू सभा के अध्यक्ष कमलकांत तिवारी ने कहा कि संभल नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारी के रूप में डॉ. मणि भूषण तिवारी की सेवा, निष्ठा, तत्परता, त्वरित समस्या निदान एवं समर्पण भाव से की गई सेवा का प्रतिफल है कि उत्तर प्रदेश और संपूर्ण देश में नगर पालिका परिषद को विशेष सम्मान दिया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में चौथा स्थान तथा संपूर्ण देश में 72 वें स्थान प्राप्त करने पर नगर पालिका परिषद के संपूर्ण स्टाफ के साथ-साथ अधिशासी अधिकारी को श्रेय दिया।

आर्य समाज के प्रधान सुशील गुप्ता भगत जी ने कहा की अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी की कार्यशैली संस्कार सेवा समर्पण सहयोग के बूते प्रदेश और देश में आदर्श नगर पालिका का दर्जा दिलाकर जो गरिमा पूर्ण स्थान प्राप्त किया है वह सदैव प्रसंसनीय रहेगा अभूतपूर्व रहेगा। हिंदू जागृति मंच के सत्यवीर सिंह पाल, उमेश सैनी, पंकज सांख्यधर, बिशनलाल, महावीर सिंह सभासद, राजेंद्र सिंह सभासद, विनोद कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र शर्मा आदि ने अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी को शॉल ओढ़ाकर तिरंगा पगड़ी धारण करके पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ. मणि भूषण तिवारी ने कहा कि प्रदेश भर में चतुर्थ स्थान प्राप्त करना और राष्ट्रीय स्तर पर 72 वां स्थान प्राप्त करना उत्साह जनक तो है लेकिन संतोषजनक नहीं है। उन्होंने विशेष अभियान और जन आंदोलन चलाकर हर क्षेत्र में नगर पालिका को प्रदेश और देश में प्रथम स्थान दिलाने की आवश्यकता बताई और इसके लिए हर संभव और सफल प्रयास करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने इस अभूतपूर्व सफलता और सम्मान का श्रेय संभल के सफाई मित्रों तथा आम नागरिकों को दिया। सभी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नगर पालिका परिषद के स्टाफ एवं अधिशासी अधिकारी को स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बारंबार बधाइयां प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular